टीवी शो में 'देवकी-सरस्वती' बनकर आईं नजर, अब सलमान के शो में शीजान खान की बहन

12June 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के साथ सलमान खान डिजिटल प्लेफॉर्म पर बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. मच-अवेटेड रियलिटी शो 17 जून से शुरू हो रहा है.

बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाएंगी फलक नाज?

शो में शामिल होने को लेकर कई मशहूर सितारों के नाम चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन शीजान खान की बहन फलक नाज का नाम BB OTT के लिए कंफर्म हो गया है.

मतलब इस साल बिग बॉस ओटीटी में शीजान खान की बहन और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज अपने धाकड़ और बेबाक अंदाज से धमाका करती नजर आएंगी. 

फलक नाज बीते 10 सालों से टीवी इडंस्ट्री में एक्टिव हैं. छोटे पर्दे पर वो कभी 'देवकी' के अवतार में नजर आईं, तो कभी उन्होंने 'मां सरस्वती' का रूप लिया.

फलक नाज ने अपने 10 साल के करियर में कई यादगार और आइकॉनिक रोल प्ले किए हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा फैंस का दिल जीता.  लेकिन उन्हें खास पहचान पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से मिली.

फलक इसके अलावा देवों के देव महादेव', 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी एक कैमियो किया था. 

फलक उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं, जब उनके भाई शीजान खान का नाम तुनिषा सुसाइड केस में सामने आया.

भाई शीजान के जेल जाने पर फलक ने डटकर दुनिया का सामना किया और अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी.

जेल से बाहर आने के बाद शीजान अब खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा बन चुके हैं, जबकि फलक नाज सलमान खान के शो में अपने बिंदास एटीट्यूड से फैंस एंटरटेन करने के लिए कमर कस चुकी हैं. 

हालांकि, ये पहली बार होगा जब फलक नाज किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हैं. फलक शो में फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.