5, Jan, 2023

ग्लैमरस है शीजान की बहन, रिवीलिंग कपड़े पहनने पर हुई थीं ट्रोल 

तुनिशा सुसाइड केस में फंसे शीजान खान की बहन शफक नाज रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.

शफक की इंस्टा पर स्टनिंग तस्वीरें मौजूद हैं. पर क्या आप जानते हैं ग्लैम लुक के लिए वे ट्रोल हो चुकी हैं.

क्योंकि शफक ने सीरियल महाभारत में कुंती का रोल किया था. इसलिए लोग उन्हें रिवीलिंग आउटफिट में देखने पर भड़के.

शफक का वेस्टर्न पहनना लोगों को रास नहीं आया. यूजर्स शफक का ग्लैमरस साइड कुबूल नहीं कर पा रहे थे.

अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से शफक को कई फॉलोअर्स को खोना पड़ा. लोगों ने उन्हें अनफॉलो किया. 

लोग कमेंट करते हुए कहते थे- कुंती माता, क्या पहना है ये? कोई कहता- ऐसे कपड़े आप पर जंचते नहीं हैं? 

वेस्टर्न ड्रेस या बिकिनी में शफक की फोटो पर लोग बवाल मचाते थे. लोग उनकी फोटोज पर भद्दे कमेंट्स करते थे.

इस ट्रोलिंग को शफक ने खुद पर हावी नहीं होने दिया. ना ही शफक ने अपने स्टाइल को बदला.

धीरे धीरे यूजर्स शफक के कुंती माता वाले रोल से बाहर निकले और उन्हें ग्लैमरस लुक में देखने के आदी हुए. 

शफक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनकी कातिलाना अदाएं कहर बरपाती हैं.