29 Apr 2024
Credit: Instagram
टीवी इंडस्ट्री के फेमस भाई-बहन शीजान खान, फलक और शफक नाज के बीच कभी बेशुमार प्यार था. जब गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में शीजान जेल गए थे. फलक-शफक ने भाई के लिए न्याय मांगा था.
लेकिन अब उनके रिश्ते पहले जैसा नहीं हैं. शफक ने अपने सिबलिंग शीजान-फलक के साथ नाता तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, अपनी मां से भी उन्होंने खुद को दूर कर लिया है.
ऐसे में सवाल ये है आखिर क्या हुआ, जो तीनों भाई-बहन के बीच रिश्ते इतने तल्ख हो गए. एक इंटरव्यू में फलक-शीजान ने इसकी वजह का खुलासा किया है.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में दोनों ने बताया कि वो अपनी बहन शफक से बेहद नाराज हैं. उनके दिल में शफक के लिए गुस्सा है. उनकी आपस में बात नहीं होती.
भाई शीजान ने बताया जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं. बीमारी से जूझ रही थीं. तब शफक उनसे मिलने नहीं आई थीं. इस बात ने सबका दिल तोड़ा.
शीजान-फलक ने बताया उनकी मां डिप्रेशन से जूझ रही थीं. मां का ध्यान रखना उनके लिए मुश्किल हो गया था. उनकी मां को सपोर्ट की जरूरत थी.
शीजान के जेल जाने के बाद से उनका स्ट्रेस ट्रिगर हुआ था. उन्होंने मेडिकेशन लेना छोड़ा दिया था. जिसकी वजह से उनकी सेहत और बिगड़ी.
शीजान-फलक ने बताया कि बेटी शफक से दूर होने के बाद उनकी मां की तड़प और बढ़ी. जिसकी वजह से वो और डिप्रेस हुईं. पूरी फैमिली उनकी मां की हेल्थ के बारे में जानती है.
फलक ने कहा- शफक ने हमसे बात न करना चुना. उसने हमसे कॉन्टैक्ट ही तोड़ दिया. शफक ने पब्लिकली खुद को 'इग्नोर किया हुआ बच्चा' बताया था. इस स्टेटमेंट ने मां को बेहद आहत किया.
मां ने हमेशा तीनों बच्चों को समान प्यार दिया. किसी में भेदभाव नहीं किया था. फिर भी शफक ने ऐसा कहा. ये बात सुनकर मां और भी टूट गई थीं.
शीजान का मानना है शफक भाई-बहनों से भले ही खुद को दूर करती लेकिन मां का साथ नहीं छोड़ना चाहिए था.
फलक के मुताबिक, जब उनकी मां बीमार थी उन्होंने शफक से संपर्क किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इंवॉल्व होने मना कर दिया था. तबसे शफक उनकी नजरों से गिर गई.
फलक रिश्ते में शीजान-शफक से बड़ी हैं. उन्होंने महाकाली, रूप, पांड्या स्टोर, बिग बॉस ओटीटी 2 में काम किया है. वहीं शफक महाभारत में कुंती के रोल से फेमस हुईं. शीजान शो अली बाबा, जोधा अकबर, खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आए हैं.