शादी के 6 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, दर्द और बेचैनी से परेशान, जल्द होगी डिलीवरी

5 July 2025

Credit: Sheena Bajaj

टीवी का पॉपुलर कपल शीना बजाज और रोहित पुरोहित जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. शादी के 6 साल बाद दोनों को ये सौभाग्य मिलने वाला है.

शीना को हो रही परेशानियां

हालांकि, शीना प्रेग्नेंसी में थोड़ा स्ट्रगल कर रही हैं. रात में वो ठीक से सो नहीं पा रही हैं. साथ ही उन्हें दर्द और बेचैनी काफी ज्यादा है.

रोहित, शीना का काफी साथ दे रहे हैं. शीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान आए इमोशनल उतार-चढ़ाव और शारीरिक रूप से आए चैलेंजेज पर बात की. 

शीना ने कहा- हमारी जिंदगी में थोड़े उतार-चढ़ाव अभी भी चल रहे हैं. मैं पिछली कुछ रातों से सो नहीं पा रही हूं. डिस्कम्फर्ट, दर्द और बेचैनी है. फिर भी हम बेबी के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. 

सारी चीजें हम लोग तैयार करके रख रहे हैं. घर सजा रहे हैं. नर्सरी ऑर्गेनाइज कर रहे हैं, बेबी की चीजें और डायपर्स लाकर रख रहे हैं. 

रोहित, मुझे काफी पैंपर कर रहे हैं. मेरे पैर काफी सूज गए हैं. रोहित रोज, उन्हें दबाते हैं और मसाज करते हैं. हम दोनों ही अपनी इस नई जर्नी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. 

मेरी प्रेग्नेंसी मेरे लिए काफी रोलर कोस्टर रही है. आसान बिल्कुल नहीं रही. पर तब भी हम दिल से अपने नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं.