7 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस, हर दिन लेने पड़ रहे इंजेक्शन, पति कर रहा सेवा 

5 Aug 2025

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

'अनुपमा' फेम शीना बजाज शादी के 6 साल बाद अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाली हैं.

 प्रेग्नेंसी पर बोलीं शीना बजाज 

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

शीना की प्रेग्नेंसी को 7 महीने हो चुके हैं. वो हर दिन दर्द और बैचेनी से गुजर रही हैं.

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रेग्नेंसी में आ रही मुश्किलों को लेकर बात की. उन्होंने कहा- बहुत खुश हूं कि मां बनने वाली हूं, लेकिन बहुत थकाऊ भी फील कर रही हूं.

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

'डिलीवरी से पहले ज्यादा थकान महसूस होती है. डेली बहुत इंजेक्शन भी लग रहे हैं. बहुत ही मुश्किल जर्नी है. देखते हैं अभी और थोड़े दिन हिम्मत बांध रहे हैं.' 

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

शीना ने बताया कि प्रेग्नेंसी में उन्हें उनके हसबैंड रोहित पुरोहित का भी सपोर्ट मिल रहा है. एक्ट्रेस कहती हैं कि वो (रोहित) कितना भी थके हुए हों, पर जब भी घर आते हैं मेरी देखभाल करते हैं.

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

'मेरे हाथ-पैर दबाते हैं. मुझे मेडिसन देते हैं. जब-जब उनको टाइम मिलता है, वो मेरा ख्याल रखते हैं.' एक्ट्रेस ये भी कहा कि बेटा हो या बेटी, बस बेबी हेल्दी हो.

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj

रोहित पुरोहित और शीना बजाज 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 6 साल बाद कपल अपने पहले बेबी के लिए एक्साइटेड है. बेबी के आने से पहले उन्होंने नया घर भी ले लिया है.

PHOTO: Instagram @imsheenabajaj