12 July 2025
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
टीवी का फेमस कपल शीना बजाज और रोहित पुरोहित जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. शादी के 6 साल बाद दोनों की लाइफ में ये खुशियां आने वाली है.
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
हालांकि, शीना प्रेग्नेंसी में थोड़ा स्ट्रगल कर रही हैं, रात में वो ठीक से सो भी नहीं पा रही हैं. उन्हें दर्द के साथ बेचैनी भी काफी ज्यादा है.
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्हें उल्टी करते हुए देखा जा सकता है. अब एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी स्ट्रगल के बारे में खुल कर बात की है.
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शीना बजाज ने कहा, 'उन्हें सात इजेक्शन लगे थे, जिससे उन्हें उल्टी जैसा फील हुआ था. मैं अब सातवें महीने में हूं और यह बिल्कुल भी आसान नहीं है.'
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे एक दिन में सात इंजेक्शन लेने पड़े, कभी-कभी बच्चे के लिए मल्टीविटामिन को कंट्रोल करने के लिए और अपने दर्द को कम करने के लिए पेन किलर दवाएं भी लेनी पड़ीं.'
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
शीना ने आगे कहा, 'मेरे शरीर में मल्टीविटामिन और हीमोग्लोबिन का लेवल बहुत कम है, जो चिंताजनक है. क्योंकि सातवें महीने में समय से पहले डिलीवरी का खतरा हमेशा बना रहता है. यह एक कठिन सफर है.'
Credit: Credit name
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि बच्चे का वजन अभी उम्मीद से कम है, जिस वजह से वो काफी टेंशन में है. प्रेग्नेंसी हमेशा चमकती त्वचा और खूबसूरत फोटोज नहीं होती.
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
'इंस्टाग्राम पर जो आप देखते हैं, वह असल में उससे बहुत अलग होता है. उन्होंने कहा मैं सभी की दुआएं चाहती हूं.'
Photo: Instagram/@imsheenabajaj
वर्क फ्रंट की बात करें तो शीना को आखिरी बार वंशज सीरियल में देखा गया था. वहीं उनके पति रोहित फिलहाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@imsheenabajaj