TV की मशहूर एक्ट्रेस की हुई गोदभराई, बेबी बंप थामकर दिए पोज, साथ नहीं दिखा पति

15 August 2025

Photo: Instagram @imsheenabajaj

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं. तीसरे ट्रायमेस्टर में उनकी गोदभराई सेरेमनी हुई है. सोशल मीडिया पर शीना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

शीना की हुई गोदभराई

Photo: Instagram @imsheenabajaj

इन तस्वीरों में शीना लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं. मैचिंग जूलरी इन्होंने पहनी हुई है. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है. बेबी बंप थामकर पोज देती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

पर शीना के साथ उनके पति रोहित पुरोहित नजर नहीं आ रहे हैं. फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या वो अभी भी अकेले ही रह रही हैं, पति कहां हैं?

Photo: Instagram @imsheenabajaj

बता दें कि शीना अपनी मम्मी के यहां रह रही हैं. रोहित शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, जिसकी वजह से वो शीना को समय नहीं दे पा रहे हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

दोनों ने प्रेग्नेंसी के दौरान अलग रहने का फैसला आपसी सूझबूझ से लिया था. रोहित ने बताया था कि शीना की देखभाल उनकी मम्मी के यहां अच्छे से होगी, इसलिए उन्होंने उन्हें वहां छोड़ा हुआ है.

Photo: Instagram @imsheenabajaj

हालांकि, रोहित को जब समय मिलता है तो वो वीकेंड पर शीना से मिलने के लिए चले जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, रोहित और शीना अक्सर ही रील्स शेयर करते भी नजर आते हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

बता दें कि शीना को प्रेग्नेंसी में काफी कॉम्प्लीकेशन्स हुए. उन्हें माइग्रेन और उल्टियों की समस्या हो रही है, लेकिन वो डायट का ध्यान रखते हुए इससे डील कर रही हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj