13 August 2025
Photo: Instagram @imsheenabajaj
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं शीना बजाज कुछ ही दिनों में मां बन जाएंगी. शीना को सातवां महीना चल रहा है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
प्रेग्नेंसी के दौरान वो काफी उतार-चढ़ाव से भी गुजर रही हैं. शीना लगातार फैन्स के साथ प्रेग्नेंसी में आने वाली दिक्कतें शेयर कर रही हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
हाल ही में शीना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बेबी बंप के साथ गाड़ी की पेसेंजर सीट पर लेटी नजर आ रही हैं. बता रही हैं कि प्रेग्नेंसी आसान नहीं होती.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना कह रही हैं कि सिर दर्द, उल्टियां, ये सब प्रेग्नेंसी के नॉर्मल लक्षण हैं. मैं थका हुआ महसूस करती हूं, बार-बार वॉशरूम जा रही हूं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
कॉन्स्टिपेशन की दिक्कत मुझे बहुत हो रही है. डायरिया हो गया है. चक्कर भी आ रहे हैं, मेरे मसूड़ों से खून तक आ रहा है. बॉडी में बहुत ज्यादा दर्द है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
प्रेग्नेंसी के ये नॉर्मल लक्षण हैं, ऐसा लग रहा है कि मैं एक न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास रह रही हैं. ये प्रेग्नेंसी की सच्चाई है. फैन्स शीना के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
उनका कहना है कि डिलीवरी आराम से हो जाए. अभी 2 महीने बाकी हैं. बता दें कि शीना, पति रोहित पुरोहित के साथ शादी के 6 साल बाद मां बनेंगीं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj