17 Aug 2025
Photo: Instagram @imsheenabajaj
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं शीना बजाज, 7 महीने प्रेग्नेंट हैं. कुछ समय में वो मां भी बन जाएंगी.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
पति रोहित पुरोहित संग शीना, बेबी के आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी फेज में उनकी हालत काफी खराब चल रही है. माइग्रेन, उल्टियों से वो बेहाल हैं.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी बॉडी में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, ऐसा उनका खुद का कहना है. शीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
इस वीडियो में शख्स बता रहा है कि जब एक महिला प्रेग्नेंट होती है तो उनकी बॉडी में काफी बदलाव आते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, शरीर के हर ऑर्गन पर इसका असर पड़ता है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
जैसे-जैसे बेबी बढ़ता है, वैसे-वैसे ब्लैडर छोटा होता चला जाता है, जिसकी वजह से वॉशरूम बार-बार जाना पड़ता है. पेट भी काफी कम्प्रेस होता है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
प्रेग्नेंसी की वजह से बॉडी पर काफी प्रभाव पड़ता है और महिलाओं में उल्टियां आना और माइग्रेन, हॉर्मोनल बदलाव काफी आम बात हो जाती है.
Photo: Instagram @imsheenabajaj
शीना ने फैन्स को अपने यूट्यूब व्लॉग में जानकारी दी थी कि वो किस तरह अपनी प्रेग्नेंसी में परेशानियों का सामना कर रही हैं. वो वीडियो भी वायरल हुआ था.
Photo: Instagram @imsheenabajaj