बेटी को अकेले पाला, मां-बाप दोनों का निभाया फर्ज, एक्ट्रेस का छलका दर्द

15 May 2024

क्रेडिट- शीबा चड्ढा

'हम दिल दे चुके सनम', 'दिल्ली 6' और 'तलाश' जैसे दमदार फिल्मों में नजर आ चुकीं शीबा चड्ढा सिंगल पेरेंट हैं. इनकी एक बेटी है जो काफी बड़ी है.

शीबा हैं सिंगल पेरेंट

शीबा अपनी बेटी की परवरिश अकेले करती हैं. उन्होंने अकेले ही उसे पाल-पोसकर बड़ा किया है. उसकी हर जरूरत को पूरा भी किया है.

शीबा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वो सिंगल पेरेंट रही हैं. बेटी बड़ी हो गई है, लेकिन इतनी समझदार है कि वो अपनी सारी परेशानियां अकेले हैंडल कर लेती है.

शीबा ने कहा- बेटी का परवरिश मैंने अकेले की, लेकिन जब आज मैं नूर को देखती हूं तो मैं उसको काफी एडमायर करती हूं. जिस तरह से वो इवॉल्व हुई है, काबिले-तारीफ है. 

"कई बार ऐसा होता है जब मेरे और नूर की सोच में फर्क आता है. ये शायद जेनरेशन के गैप के कारण हो सकता है, लेकिन जो भी निर्णय नूर खुद के लिए लेती है, मैं उसके साथ खड़ी होती हूं."

"नूर कभी मेरे से अपनी परेशानियां डिस्कस नहीं करती. क्योंकि वो उन्हें खुद से हैंडल करना ही ठीक समझती है. वो जानती है कि मैं काम पर जाती हूं, ऐसे में वो मुझे परेशान नहीं करती."

"मैं भी नूर को अपनी परेशानी के बारे में नहीं बताती, सोचती हूं कि वो परेशान होगी. पर नूर ने कहा कि अगर मां मेरे से डिस्कस करेंगी तो उन्हें परेशानियों का सामना अकेले नहीं करना होगा."