शत्रुघ्न सिन्हा की हुई सर्जरी? बेटी सोनाक्षी की शादी पर बोले- जो लोग खुश नहीं वो...

3 JULY 2024

Credit: Instagram

23 जून को बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के कुछ दिन बाद शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती हुए थे. अब वो डिस्चार्ज हो चुके हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा हुए डिस्चार्ज

लेजेंडरी एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. टाइम्स नाऊ से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधार है.

अटकलें थीं वो सोफा से गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें एडमिट कराया गया था. ऐसी बातों को उन्होंने गलत बताया है.

वो कहते हैं- अरे भाई, मेरी सर्जरी हुई है और मुझे खुद नहीं मालूम है. मेरा बस एनुअल फुल बॉडी रूटीन चेकअप था.

60 साल का होने के बाद ये चेकअप हर किसी को कराना चाहिए. मैं 3 महीने लगातार इलेक्शन कैंपेन की वजह से ट्रैवल कर रहा था.

इसके बाद मेरी बेटी की शादी हो गई. अब मैं पहले जैसा जोशीला और एनर्जेटिक नहीं हूं, जो एक दिन में तीन शिफ्ट करे. फिर पूरी रात पार्टी करे.

मुझे अपनी एनर्जी को स्लो डाउन करना होगा. बेटी की शादी पर भी शत्रुघ्न ने बात की. वो कहते हैं- सब अच्छे से हो गया.

भगवान का शुक्रिया. मेरी बेटी हैप्पिली मैरिड है अब. जो लोग खुश नहीं हैं, मेरे पास उनके लिए कहने को कुछ नहीं है.

सोनाक्षी की बात करें तो, वो और जहीर हनीमून पर हैं. कपल सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज शेयर कर रहा है.