सोनाक्षी-जहीर के रिश्ते से भाई कुश को ऐतराज, शादी में नहीं हुए थे शामिल? बोले- मेरी बहन...

21 June 2024

Credit: Instagram 

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश सिन्हा 'निकिता रॉय' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.

सोनाक्षी संग रिश्ते पर बोले कुश 

एक इंटरव्यू में कुश ने बहन सोनाक्षी संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि वो सोनाक्षी की शादी में मौजूद थे.

Etimes को दिए इंटरव्यू में कुश ने कहा- पिछले साल से मेरे बारे में गलत खबर फैलाई जा रही है कि मैं सोनाक्षी की शादी में नहीं था. वो मेरी बहन है. मैं उनकी शादी में था. 

मुझे नहीं पता कि ये खबर किसने फैलाई कि मैं उनकी शादी में नहीं था. मैं अपनी बहन को प्यार करता हूं. मुझे पता है कि लोग हमारे बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन मैं यही कहूंगा कि शादी को लेकर फेक न्यूज फैलाई गई. 

कुश ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सोनाक्षी को डायरेक्ट करके बहुत खुश हैं. वो हमेशा से बहुत अच्छा काम करती रही हैं.

लुटेरा उनकी दूसरी या तीसरी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. इसलिए मैं उन्हें 'निकिता रॉय' में डायरेक्ट करना चाहता था. 

'निकिता रॉय' की बात करें, तो फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में सोनाक्षी संग परेश रावल और अर्जुन रामपाल अहम रोल में हैं.