सपना की दिलकश अदाएं

जब शत्रुघ्न सिन्हा को सोनाक्षी की नानी ने किया था रिजेक्ट

By: Sachin Dhar Dubeyi 9th December 2021
Pic credit: Instagram



शत्रुघ्न सिन्हा का आज यानी 9 दिसंबर को जन्मदिन है. इसके साथ ही वह 76 साल के  हो गए हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम कुछ समय पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंचे थे.

Pic Credit: itssapnachoudhary

इस दौरान पूनम ने अपने और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था.

Pic Credit: itssapnachoudhary

पूनम के मुताबिक, हम पहली बार एक-दूसरे से पटना से मुंबई की ट्रेन जर्नी के दौरान मिले थे.

Pic Credit: itssapnachoudhary

उन्होंने कहा कि हमारी सीटें आमने-सामने थी. लेकिन हम दोनों ही रो रहे थे.

Pic Credit: itssapnachoudhary

पूनम ने बताया कि शत्रुघ्न अपने माता-पिता से दूर हो रहे थे, जबकि मेरी मां ने मुझे डांटा था.

Pic Credit: itssapnachoudhary


सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम ने एक और किस्सा शेयर किया.

Pic Credit: itssapnachoudhary

दरअसल, शत्रुघ्न के भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी उनका रिश्ता लेकर उनके घर गए थे तो उनकी मां इनकी फोटो देखते ही बिदक गई थी.

उन्होंने कहा था, ये तो किसी गुंडे की तरह दिखता है, इससे मैं अपनी बेटी को ब्याहूंगी?

Pic Credit: itssapnachoudhary

 पूनम के मुताबिक, मेरी मम्मी ने कहा कि इसके चेहरे पर कितने निशान हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

कहां मेरी बेटी दूध जैसी गोरी चिट्टी और कहां ये लड़का. ऊपर से चोर की एक्टिंग करता है.

यह कहते हुए मां ने रिश्ता रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में दोनों के परिवार वाले शादी के लिए मान गए थे.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More