शत्रुघ्न सिन्हा का आज यानी 9 दिसंबर को जन्मदिन है. इसके साथ ही वह 76 साल के हो गए हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम कुछ समय पहले कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंचे थे.
Pic Credit: itssapnachoudharyइस दौरान पूनम ने अपने और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया था.
Pic Credit: itssapnachoudharyपूनम के मुताबिक, हम पहली बार एक-दूसरे से पटना से मुंबई की ट्रेन जर्नी के दौरान मिले थे.
Pic Credit: itssapnachoudharyउन्होंने कहा कि हमारी सीटें आमने-सामने थी. लेकिन हम दोनों ही रो रहे थे.
Pic Credit: itssapnachoudharyपूनम ने बताया कि शत्रुघ्न अपने माता-पिता से दूर हो रहे थे, जबकि मेरी मां ने मुझे डांटा था.
Pic Credit: itssapnachoudhary
सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम ने एक और किस्सा शेयर किया.
दरअसल, शत्रुघ्न के भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी उनका रिश्ता लेकर उनके घर गए थे तो उनकी मां इनकी फोटो देखते ही बिदक गई थी.
उन्होंने कहा था, ये तो किसी गुंडे की तरह दिखता है, इससे मैं अपनी बेटी को ब्याहूंगी?
Pic Credit: itssapnachoudharyपूनम के मुताबिक, मेरी मम्मी ने कहा कि इसके चेहरे पर कितने निशान हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyकहां मेरी बेटी दूध जैसी गोरी चिट्टी और कहां ये लड़का. ऊपर से चोर की एक्टिंग करता है.
यह कहते हुए मां ने रिश्ता रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में दोनों के परिवार वाले शादी के लिए मान गए थे.