16 April 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फैंस की जान हैं. सलमान के लिए फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इंडस्ट्री में भी उनका सिक्का चलता है.
सलमान कई दिग्गज सितारों के भी चहेते हैं. एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा भी सलमान के करीबी लोगों में से एक हैं.
सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग से शत्रुघ्न सिन्हा को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने हमलावरों की इस हरकत की निंदा की है.
Times Now संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- सलमान, उनकी फैमिली और एक्टर के पिता सलीम खान साहब मेरे दिल के काफी करीब हैं.
मैंने जब रविवार की सुबह फायरिंग इंसीडेंट के बारे में सुना तो मुझे सबसे पहले खान परिवार की सुरक्षा की चिंता हुई.
सलीम साहब और सलमान खान हमारी फिल्म इंडस्ट्री का प्राइड हैं. हमें एक फ्रेटरनिटी के तौर पर आगे आकर इस कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ खड़ा होना चाहिए.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फैंस हमेशा ही सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए दुआ करते हैं.
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के अटैक्स पर रोक लगाने के लिए जरूरी एक्शन लिया जाना चाहिए.
शत्रुघ्न सिन्हा बोले- इस तरह से खुलेआम आंतक फैलाना बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है.
बता दें कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से एक्टर का पूरा परिवार परेशान है.
अरबाज खान ने बीते दिन इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए परिवार की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की थी. उन्होंने बताया था कि फायरिंग इंसीडेंट से पूरे परिवार को सदमा पहुंचा है. सलमान खान के फैंस भी एक्टर की सलामती की दुआएं कर रहे हैं.