सोनाक्षी के भाई नाराज, पर शत्रुघ्न के लिए आइडल दामाद हैं जहीर, बोले- एक दूजे के लिए बने

2 JULY

Credit: INstagram

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में परिवार की नाराजगी की चाहे जितनी मर्जी चर्चा हुई हो, लेकिन पिता शत्रुघ्न ने साबित कर दिया है कि वो कितने खुश हैं. 

शत्रुघ्न ने लुटाया प्यार

शत्रुघ्न ना सिर्फ बेटी की शादी से खुश हैं बल्कि उनके लिए जहीर एक आइडियल दामाद भी हैं, तभी तो वो इन्हें 'मेड फॉर इच अदर' कपल कह रहे हैं.

शत्रुघ्न ने एक ट्वीट कर करीबियों का शुक्रिया अदा किया और साथ ही बेटी और दामाद पर प्यार भी उड़ेला. 

शत्रुघ्न ने लिखा- सभी को उनके आशीर्वाद, प्यार और बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद. लेकिन सबसे अधिक प्रभावित करने वाली बात ये है...

कि मुझे सबसे विद्वान, बौद्धिक रूप से उत्कृष्ट महान लोगों से 'एक दूसरे के लिए बने' जोड़े सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए बेहद दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं मिलीं. 

इसी के साथ शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में सिन्हा परिवार का हैशटैग भी दिया. फैंस को एक्टर का कपल को लवेबल बताना बेहद पसंद आ रहा है.

पिता तो सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश हैं, लेकिन भाई लव सिन्हा इस खुशी में शामिल नहीं होना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी. 

लव ने लिखा था- हमारे फैमिली बिजनेस पर कई मनगढ़ंत स्टोरी बनाई गई, लेकिन किसी ने ग्रे एरिया पर ध्यान नहीं दिया. जैसे दूल्हे के पिता की एक राजनेता से नजदीकी. 

जिसकी ईडी पूछताछ वॉशिंग मशीन ने गायब हो गई थी. ना ही दूल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक थी. मेरी शादी में शामिल ना होने की वजह क्लियर है. ऐसे लोगों से नहीं जुड़ूंगा.

बता दें, सोनाक्षी-जहीर ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की थी. उनकी शादी में भाई द्वारा निभाई जाने वाली रस्मों को दोस्तों ने निभाया था.