20 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के सिन्हा परिवार में जल्द शहनाई बजने वाली है. शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी 23 जून को शादी करेंगी.
जबसे जहीर इकबाल संग सोनाक्षी की शादी की न्यूज सामने आई है, सिन्हा फैमिली में इस फैसले को लेकर नाराजगी होने की अटकलें हैं.
कभी पिता शत्रुघ्न तो कभी मां पूनम और भाई लव सिन्हा के खुश नहीं होने की खबरें हैं. अब बेटी की शादी से 3 दिन पहले शत्रुघ्न ने रिएक्ट किया है.
जूम से बातचीत में एक्टर ने फेक न्यूज फैलाने वालों पर गुस्सा किया है. वो कहते हैं- ये बताओ, आखिर में किसकी जिंदगी है? ये मेरी बेटी की लाइफ है, जिसपर मुझे बेहद गर्व है.
सोनाक्षी मुझे अपनी ताकत बताती है. मैं उसकी शादी में मौजूद रहूंगा. उसे अपनी पसंद का पार्टनर तय करने का हक है. मैं बेटी के फैसले में उसके साथ हूं.
सोनाक्षी और जहीर को अपनी जिंदगी साथ में जीनी है. वो साथ में अच्छे दिखते हैं. जो लोग जश्न के मौके पर फेक न्यूज फैला रहे हैं वो फ्रस्ट्रेट दिखते हैं.
वो और कुछ नहीं झूठ फैला रहे हैं. मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग के साथ चेतावनी देना चाहता हूं: खामोश, ये तुम्हारा बिजनेस नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा की बातों से साफ है वो बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर खुश हैं. मीडिया में उनकी नाराजगी को लेकर आईं खबरें फेक हैं.
सोनाक्षी की शादी की रस्में 20 जून से शुरू होने की अटकलें हैं. 23 जून को वो अपने प्यार जहीर की दुल्हन बनेंगी. दोनों 7 साल से साथ हैं.