4 July 2024
Credit: Sharvari Wagh
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ आजकल अपनी फिल्म 'मुंज्या' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. इसी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' में भी इनका कैमियो रोल देखने को मिला है.
शरवरी जल्द ही आलिया भट्ट के साथ YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. प्रोफेशनल फ्रंट के साथ शरवरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
कई सालों से खबर चल रही हैं कि शरवरी, विक्की कौशल के छोटे भाई और एक्टर सनी कौशल को डेट कर रही हैं. हालांकि, पहली बार एक्ट्रेस ने अपने इस डेटिंग रूमर्स से पर्दा हटाया है.
शरवरी ने सनी संग डेटिंग पर कहा- क्या ये खबरें तबसे नहीं चल रही हैं, जबसे हमारी आखिरी बात हुई है. कुछ भी बदला नहीं है. अभी भी लोगों का वही सवाल है.
"जैसे कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं और सनी बहुत अच्छे दोस्त हैं. और मैं मानती हूं कि जहां आप काम करते हैं, वहां दोस्त भी बनते हैं जो सनी उनमें से एक हैं."
"मेरे भी वर्कप्लेस से दोस्त बने. मुझे लगता है कि ये सभी अफवाहें छोटी हैं और हमारी दोस्ती इसके सामने फीकी नहीं है. बाकी आने वाले समय में मैं इसपर बात करूंगी."
बता दें कि शरवरी वाघ ने फिल्म 'बंटी और बबली 2' से डेब्यू किया था. सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.