6 Aug 2025
Photo: WENN
हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन की फिल्म इंडस्ट्री में लेगेसी काफी बड़ी है. इसमें बढ़िया फिल्मों के साथ-साथ विवाद भी शामिल हैं. इसी में से उनकी 1992 में आई फिल्म 'बेसिक इंस्टिक्ट' है.
Photo: AFP
67 साल की हो चुकीं शेरोन को इस एरोटिक थ्रिलर फिल्म से फेम मिला था. हालांकि फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट्स भी नजर आ गए थे, जिसपर खूब हंगामा भी मचा था.
Photo: AFP
शेरोन ने पहले बताया था कि कैसे डायरेक्टर ने धोखे से इस सीन को फिल्म में रखा था. अब एक बार फिर उन्होंने बिजनेस इनसाइडर संग बातचीत में उस सीन को याद किया.
Photo: AFP
एक्ट्रेस ने कहा, 'उसने मुझे एक आइकन बना दिया था, लेकिन वो मेरे लिए इज्जत नहीं लाया. लेकिन क्या मैं वो दोबारा करना चाहूंगी? हमें ऐसे फैसले जिंदगी में बार-बार करने को नहीं मिलते.'
Photo: AFP
साल 2021 में अपने मेमॉयर 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' में शेरोन स्टोन ने इस सीन को लेकर बताया था कि डायरेक्टर ने उन्हें बेवकूफ बनाकर शूटिंग के दौरान उनका अंडरवियर उतरवा दिया था, जिसके बाद ये सीन फिल्माया गया.
Photo: WENN
एक्ट्रेस ने लिखा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि हमें कुछ नहीं दिख रहा- मैं बस चाहता हूं कि तुम अपनी पैंटी उतार दो. लाइट का सफेद रंग रिफ्लेक्ट कर रहा है तो हमें पता है कि तुमने पैंटी पहनी हैं.'
Photo: AFP
एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने ये सीन देखा था. ऐसे में प्रोजेक्शन बूथ में गईं, पिक्चर के डायरेक्टर Paul Verhoeven को थप्पड़ मारा, वहां से निकलकर अपनी कार में गईं और अपने वकील को कॉल किया था.
Photo: AFP
हालांकि डायरेक्टर पॉल ने शेरोन स्टोन के दावे को झुठला दिया था. डायरेक्टर का कहना था कि एक्ट्रेस को पता था कि वो क्या कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने बाद में कहा था कि वो सीन को कटवाने का हक रखती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
Photo: AFP