13 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने अपनी 1993 में आई फिल्म 'सिल्वर' के बारे में एक पॉडकास्ट में बात की है. उनके इस इंटरव्यू से इंटरनेट पर हलचल मच गई है.
शेरोन स्टोन ने Louis Theroux के पॉडकास्ट में उस प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा कर दिया है, जिसने उन्हें 'सिल्वर' के को-स्टार बिली बाल्डविन के साथ सेक्स करने के लिए कहा था.
शेरोन के मुताबिक, वो प्रोड्यूसर रॉबर्ट एवान्स थे. एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया था. उनके पास 70-80 के दशक के सोफे थे. तो मैं एक तरह से जमीन पर बैठी थी.'
'वो सनग्लासेज पहनकर अपने ऑफिस में घूम रहे थे और मुझे कह रहे थे कि मुझे बिली बाल्डविन के साथ सोना चाहिए, क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया तो बिली की परफॉरमेंस बेहतर हो जाएगी.'
'और हमें बिली की परफॉरमेंस को बेहतर होने की जरूरत थी, क्योंकि वही फिल्म की दिक्कत थी.' स्टोन ने कहा कि एवान्स का मानना था कि बाल्डविन के साथ सेक्स करने से एक्ट्रेस की उनके साथ फिल्म में केमिस्ट्री बेहतर हो जाएगी.
शेरोन स्टोन ने कहा, 'फिल्म के साथ असल दिक्कत मैं थी, क्योंकि मैं उन एक्ट्रेस में से नहीं थी, जो किसी के साथ भी सो ले और फिर वापस पहले जैसा बर्ताव करने लगे.'
शेरोन स्टोन ने ये कहा कि वो फिल्म के मेकर्स के उनकी बात न सुनने से नाराज थीं. शेरोन स्टोन ने एक्टर माइकल डगलस को कास्ट करने का सुझाव मेकर्स को दिया था, जिसे नहीं सुना गया.
उन्होंने कहा, 'मुझे माइकल के साथ सोने की जरूरत नहीं थी. माइकल काम पर आते, उन्हें पता होता क्या कैसे करना है और वो लाइन करते, रिहर्स करते और काम करके दिखाते.'
पॉडकास्ट से पहले शेरोन स्टोन ने इस मामले के बारे में अपनी आई किताब 'द ब्यूटी ऑफ लिविंग ट्वाइस' में बात की थी. 2021 में आई इस किताब में स्टोन ने प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया था.