13 MAY 2024
Credit: Instagram
हीरामंडी में आलम जेब के किरदार के लिए शर्मिन सहगल को काफी ट्रोल किया गया. वो खूब हेट का शिकार हुईं.
सीरीज में उनके दिए एक्सप्रेशन का जमकर मजाक उड़ाया गया. ऐसे में कहा गया कि उन्हें भंसाली की भांजी होने का फायदा मिला है.
इस सवाल को द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी उठाया गया. कपिल शर्मा ने मजाक-मजाक में शर्मिन से इस बारे में सवाल किया.
कपिल ने कहा- क्या उन्होंने आपका सच में ऑडिशन लिया था या आपने उनको मामू बनाया?
शर्मिन ने अपनी पूरी जर्नी और मुश्किल तैयारी के बारे में बताते हुए कहा- एक साल के लिए तैयारी की और 16 बार ऑडिशन दिए.
बता दें, शर्मिन ने ट्रोलिंग की वजह से अपने इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर दिया था. एक्ट्रेस लगातार हेट का शिकार हुई हैं.
शर्मिन ने इससे पहले BBC को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि आप किसी की सोच को कंट्रोल नहीं कर सकते.
मैं जानती हूं कि आपके ऊपर काफी प्रेशर होता है और कभी कभी ये चीजें अजीब तरह से मेनिफेस्ट होने लगती हैं.
शर्मिन के सपोर्ट में को-स्टार्स अदिति राव हैदरी और श्रुति शर्मा ने भी कहा था कि ये गलत है. एक तरह से आप उन्हें मेंटल हैरेस कर रहे हैं.