19 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आईं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल लंबे वक्त से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. शो में आलमजेब का किरदार निभाकर उन्होंने सुर्खियों में जगह बनाई थी.
'हीरामंडी' में शर्मिन सहगल की परफॉरमेंस को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. उन्हें 'बिना एक्सप्रेशन' वाला बताकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया गया.
शो में शर्मिन के किरदार आलमजेब को एक्टर ताहा शाह बदुशा के किरदार ताजदार से प्यार हो जाता है. एक सीन में जब ताजदार को आलमजेब के तवायफ घराने से होने का पता चलता है तो वो उसे नकार देता है.
ये वो सीन था, जिसमें ताजदार अपने पहले मुजरे से पहले घर से भागकर ताजदार से मिलने आई थी. ताजदार का यूं आलमजेब को नकार देना उसके लिए शॉकिंग होता है.
इस सीन में शर्मिन को 'बिना एक्सप्रेशन' के खड़े होकर मुस्कुराते देखा गया था. यहीं से एक्ट्रेस की ट्रोलिंग की शुरुआत हुई. अब इंडिया टुडे आजतक संग इसे लेकर शर्मिन सहगल ने बातचीत की है.
शर्मिन ने कहा, 'मेरे लिए उस सीन में आलमजेब खुद पर हंस रही है, क्योंकि वो इस सबके लिए अपने घर से भागकर आई है. वो एक मजाक की तरह था जो आपके साथ हुआ है.'
'मेरे दिमाग में वो डार्क ह्यूमर था. उसकी आंखों में आंसू होते हैं, वो दुखी है. ये बहुत अलग है. मैँ मीडियम पर इल्जाम नहीं लगा रही हूं लेकिन सबने शो को छोटे स्क्रीन पर देखा है, इसलिए (उन्हें डिटेल्स नहीं दिखीं).'
'उसकी आंखें भीगी हुई हैं, उनमें आंसू हैं. उसके चेहरे पर मुस्कान है क्योंकि वो अपने भाग्य पर हंस रही है, न ही ताजदार के रिजेक्शन पर. कई बार जब आप मुश्किल में होते हैं तो खुद पर हंसते हैं, ये सोचते हुए कि 'मैं यहां तक कैसे पहुंचीं?'
'लोग स्माइल को खुशी से जोड़ते हैं, लेकिन अजीब वक्त पर भी लोग मुस्कुराते हैं. अपने दूसरे इमोशन को छुपाने के लिए आप मुस्कुराते ही हैं. मैंने उसे खुद पर हंसने जैसा दिखाया.'
शर्मिन ने ये भी कहा, 'लोग किसी भी चीज को अपनी समझ से समझ सकते हैं. तभी मैं कहती हूं कि क्रिएटिव इंसान का काम चीजें करना है. ऑडियंस उसे अपने हिसाब से समझेगी.'
'वो ये सोच सकते हैं कि मैंने उस सोच, उस इमोशन को चुनकर गलती की. लेकिन मैंने और मेरे डायरेक्टर ने मिलकर उसे तैयार किया और दर्शकों के सामने रखा है. जो भी फीडबैक आए, उसके लिए मैं तैयार हूं.'