16 Jan
Credit: Yogen Shah
सैफ अली खान इस समय लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. सर्जरी के बाद वो रिकवर कर रहे हैं. पूरा परिवार उनके साथ मौजूद है.
बेटे को देखने के लिए शर्मिला टैगोर लीलावती अस्पताल पहुंचीं. आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था और चेहरे पर टेंशन नजर आ रही थी.
साथ में बेटी सोहा अली खान थीं. दोनों ही गाड़ी में लीलावती अस्पताल पहुंचीं थीं. पैपराजी के कैमरे में शर्मिला कैप्चर हुईं.
करीना कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर फैन्स को बताया कि सैफ अब ठीक हैं. परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें और थोड़ा स्पेस दें.
बता दें कि सैफ पर 16 जनवरी की रात एक्टर सैफ अली खान के घर पर एक चोर घुस आया था. उसने एक्टर पर अटैक किया. सैफ पर उसने चाकू से 6 बार हमला किया.
फिलहाल सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी की गई है. सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है.
इसके अलावा तैमूर की नैनी का भी पूरे मामले पर बयान सामने आया है. नैनी ने बताया कि चोर को उन्होंने देखा था. बाद में करीना और सैफ सामने आए. जिसके बाद सैफ पर उसने हमला किया.