'मेरी पत्नी मार डालेगी...', पिचर संग शार्क टैंक जज का वायरल रोमांटिक वीडियो, लगा डर

31 JAN 2023

Credit: Instagram

बोट कंपनी के मालिक अमन गुप्ता शार्क टैंक के सीजन 3 को जज कर रहे हैं. वो अपनी बातों और अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. 

अमन को लगा पत्नी से डर

अमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख वो खुश भी हुए लेकिन साथ ही पत्नी का डर भी सता गया. 

एक इंस्टाग्राम क्रिएटर ने शार्क टैंक के एक एपिसोड से लिए चंक को रोमांटिक वीडियो में बदल डाला. 

एक पिचर ने नेगोशिएशन के दौरान अमन से कहा था कि आप मुझे डराओ मत, इसके बाद वो उन्हें गले लगाते दिखे थे. 

इस क्लिप को रोमांटिक तरीके से एडिट कर पोस्ट किया गया जो काफी वायरल हुआ और अमन ने भी देखा. 

अमन ने वीडियो पर कमेंट किया- तुम लोग पागल हो. मेरी पत्नी मुझे मार डालेगी. लेकिन सच में एडिट बहुत अच्छा निकलकर आया है. 

इस वीडियो को एडिट करने वाले को बोलो जल्दी से बोट में अपनी पोजिशन के लिए अभी अप्लाई करे. 

बोट कंपनी के मालिक अमन के इस अंदाज को यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

वहीं कुछ ने मजे लेते हुए कहा- बहुत अच्छा लग रहा है ना रुको अभी आपकी वाइफ को टैग करते हैं.