31 December 2022 Source - Instagram

जब 6 महीने की प्रेग्नेंसी में शार्क टैंक जज विनीता सिंह ने लगाई थी दौड़

विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया की सबसे फिट जजेज में से एक हैं. 


शुगर कॉस्मेटिक की मालकिन विनीता सिंह जितना फोकसड अपने करियर को लेकर रहती हैं, उतना ही ध्यान वो फिटनेस पर भी देती हैं. 


एक इंटरव्यू के दौरान विनीता सिंह ने बताया कि उनका हमेशा फिट रहने का मोटिव रहा है. 


 ये विनीता सिंह का फिटनेस के प्रति लगाव ही है, जो उन्होंने 6 महीने की प्रेग्नेंसी में भी हाफ मैराथन में हिस्सा लिया था. 


प्रेग्नेंसी के दौरान भी विनीता ने अपनी फिटनेस को अनदेखा नहीं किया.


हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज की वजह से विनीता 40 साल की उम्र में फिर सुपरफिट हैं. 


सक्सेसफुल बिजेनसवुमन होने के साथ-साथ वो दो बच्चों की मां भी हैं. 


विनीता सिंह जमकर काम करती हैं, आउटिंग पर भी जाती हैं, पर अपनी फिटनेस को हल्के में नहीं लेती हैं. 


इसलिए वो अपनी सक्सेस और फिटनेस को लेकर कई महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं.