फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
30 दिसंबर 2022
2 बच्चों की मां, करोड़ों की मालकिन, शार्क टैंक की जज की फिटनेस है कमाल
शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह सुपर सक्सेसफुल होने के साथ सुपरफिट भी हैं.
विनीता सिंह, शुगर कॉस्मेटिक्स की मालकिन हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
अपने बिजनेस के साथ-साथ फिटनेस और परिवार को भी विनीता सिंह पूरा समय देती हैं.
विनीता को मैरथॉन में भागने का शौक है. उन्होंने अभी तक 20 मैरथॉन में हिस्सा लिया है.
इसके अलावा विनीता कई ट्रायथलॉन में भी पार्टिसपेट कर चुकी हैं.
रनिंग के अलावा विनीता सिंह स्विमिंग और साइकिलिंग भी करती हैं.
अपने दिन की शुरुआत विनीता सिंह वर्कआउट के साथ करती हैं. इससे उनके मन को शांति मिलती है और वो फ्रेश महसूस करती हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि विनीता 39 साल की हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.
Heading 2
अगर आपको भी विनीता सिंह जैसा फिट होना है तो दौड़ लगाना शुरू कर दीजिए.
Heading 2
ये भी देखें
Oops मोमेंट पर ट्रोल हुईं मशहूर एक्ट्रेस, सफाई में बोलीं- ‘अल्लाह कसम मैंने...’
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...