शार्क टैंक इंडिया में फिर होगी अरबों की डील, जानें कौन हैं जज, कहां देखें शो

20 Jan 2023

Credit: Instagram

शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर लोगों को बड़े-बड़े अरबपति व्यापारियों के सामने अपना बिजनेस आईडिया रखने का मौका मिलेगा.

शार्क टैंक इंडिया 3 

इससे पहले शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो, जानते हैं कि शो कब से शुरू हो रहा है. इस सीजन के जज कौन हैं और इसे कहां देख सकते हैं.

शार्क टैंक इंडिया 22 जनवरी से सोनी टेलीविजन पर स्ट्रीम होगा. इस सीजन में 6 नए जज शामिल होने वाले हैं. नए जजेज में अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं.

यानी पिछले सीजन के जजेज को मिलाकर शार्क टैंक इंडिया के पैनल में 12 जजेज एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस करने का सही तरीका बता कर उनकी मदद करते दिखेंगे. 

शार्क टैंक इंडिया का पिछला सीजन अमन गुप्ता (boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ), अमित जैन (कारदेखो ग्रुप और इंश्योरेंसदेखो. कॉम की सीईओ और सह-संस्थापक), अनुपम मित्तल (शादी.कॉम – पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ). 

नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ) ने जज किया था. 

इस बार शो में रोनी स्क्रूवाला (फिल्म प्रोड्यूसर-बिजनेसमैन),  रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ), दीपिंदर गोयल (जोमैटो के संस्थापक और सीईओ). 

अजहर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ), राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ), और वरुण दुआ (संस्थापक और सीईओ) ACKO) नजर आने वाले हैं.

बता दें कि इस सीजन में आने वाले हर नये जज की कहानी प्रेरणादायक है. जो शो देखने वाले दर्शकों और वहां आने वाले एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने का हौसला देगी.

बस अब देर कैसी 22 जनवरी से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे शार्क टैंक इंडिया पर बड़ी-बड़ी बिजनेस डील और आईडिया सुनने के लिए तैयार रहें.