6 Mar, 2023 Source - Instagram

करोड़ों की मालकिन, 2 बच्चों की मां, सुपरफिट है शार्क टैंक की ये जज

सुपरफिट हैं गजल

रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया भारत में घर-घर पहुंच चुका है. शो के जज भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शार्क टैंक की इन्हीं पॉपुलर जज में से एक गजल अलघ भी हैं. 



गजल अलघ ब्यूटी ब्रैंड मामाअर्थ लेबल की को-फाउंडर एंड चीफ है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एंडॉर्स करती हैं.



रिपोर्ट्स के मुताबिक, गजल अलघ की नेट वर्थ 148 करोड़ है, 34 साल की उम्र में उन्होंने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. 



काम के साथ-साथ गजल अलघ अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. 



दो बेटों की मां होने के बावजूद उन्होंने खुद को जिस तरह मेंटेन किया हुआ है, वो काबिल-ए-तारीफ है. 



पिछले साल मार्च में  गजल अलघ ने दूसरे बेटे को जन्म दिया और डिलीवरी के चंद महीने बाद ही उन्होंने ग्लैमरस लुक से सबको सरप्राइज कर दिया. 



गजल इंस्टाग्राम पर अकसर ही अपनी फोटोज शेयर किया करती हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है कि वो फिटनेस के प्रति कितनी सजग हैं. 



 फिलहाल गजल अलघ दुबई में डेट नाइट एंजॉय कर रही हैं और फैंस संग डेट नाइट की फोटो शेयर की है. 



 34 की उम्र, दो बेटों की मां और करोड़ों की मालकिन गजल अलघ की लाइफस्टाइल वाकई कमाल है.