'शार्क टैंक इंडिया' फेम और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर अपनी पत्नी से बेशुमार प्यार करते हैं. अशनीर की पत्नी ने अब उनकी मैरिड लाइफ को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.
Pic Credit: Getty Imagesअशनीर ग्रोवर हाल ही में अपनी पत्नी के साथ आरजे अनमोल और अमृता राव के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी लव लाइफ पर बिंदास होकर बात की.
कपल ने बताया कि शादी के बाद वो 1BHK में रहते थे. काम की वजह से वो दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए थे.
कपल ने कहा- हमारे पास टेबल भी नहीं थी. हम जमीन पर बैठकर खाना खाते थे. एक महीने की सैलरी से एक फर्नीचर खरीदते थे.
स्पेशल मोमेंट्स को याद करते हुए अशनीर ग्रोवर ने कहा-कुछ स्पेशल नहीं था. हमारे घर में सिर्फ एक बाथरूम था.
अशनीर ग्रोवर की इस बात पर उनकी पत्नी माधुरी ने बड़ा सीक्रेट रिवील किया. उन्होंने कहा- हम दोनों साथ में नहाते थे.
हमारे घर में एक ही बाथरूम था और ऑफिस जाने का टाइम होता था. अशनीर की बहन उस समय हमसे मिलने आती थीं और हम दोनों को साथ में गायब देखकर वो शॉक्ड हो जाती थीं.
माधुरी ने आगे कहा- बॉम्बे में अशनीर रोमांटिक और काफी एक्सप्रेसिव थे. हम उनमें से नहीं हैं, जो स्पेशल डेज जैसे बर्थडे या एनिवर्सरी पर गिफ्ट्स दें, बल्कि हम साथ में शॉपिंग करते थे.
'लेकिन मेरे एक बर्थडे पर अशनीर ने मुझे रिंग गिफ्ट की थी. मैंने उसकी उम्मीद भी नहीं की थी.'
अशनीर और माधुरी की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म की कहानी से कम नहीं है. आपको क्या लगता है?