कैसे 72 की उम्र में इतना फिट है ये एक्टर? जिसे सलमान भी बुलाते हैं 'सेक्सी सर'

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 मई 2023

'फिर हेरा फेरी' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर शरत सक्सेना 72 साल के हैं. उन्हें अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

72 की उम्र में फिट है एक्टर

अब शरत ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वर्कआउट और फिजिकल वर्क से वो रिलैक्स होते हैं और उन्हें चैन की नींद आती है.

शरत सक्सेना बताते हैं कि वो अपने घर में कार्पेंटिंग का काम भी करते हैं. घर का काफी फर्नीचर उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाया है.

वर्कआउट और कार्पेंटिंग के अलावा शरत सक्सेना पहलवानी भी कर लेते हैं. ये उनकी हॉबी है. वर्कआउट से उनका मन शांत रहता है.

72 साल की उम्र में शरत ने जो बॉडी बनाई हुई है, वो किसी के भी होश उड़ा सकती है. उनकी फिटनेस जबरदस्त है.

शरत हेवी वर्कआउट करते हुए अपने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उनके एब्स अच्छे-अच्छे को मात देते हैं.

एक्टर की तस्वीरों में उनका स्वैग भी देखने लायक है. उनके लुक्स यंग एक्टर्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं.

कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में शरत ने बताया था कि उन्हें एक्टर रणधीर कपूर ने 'सेक्सी' बोलना शुरू किया था.

इसके बाद अमिताभ बच्चन भी उन्हें सेक्सी बोलते थे. अब सलमान खान उन्हें 'सेक्सी सर' बुलाते हैं. इससे वो काफी खुश भी हैं.