13 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सालों बाद ऐसे दिखते हैं 'शरारत' के स्टार्स, जिया-ध्रुव का बॉन्ड आज भी है खास
टीवी सीरियल शरारत तो आपको याद ही होगा. इस शो के किरदार जिया, ध्रुव, राज, मीता और पैम ने हम सभी को खूब हंसाया और रोमांटिक पल दिए थे.
शरारत के स्टार्स का रीयूनियन
अब इस शो के स्टार्स श्रुति सेठ, करणवीर बोहरा, सिंपल कौल, हर्ष वशिष्ट और अदिति मलिक का रीयूनियन हुआ है.
ये सभी स्टार्स इतने सालों बाद भी दोस्त हैं. ऐसे में सभी ने एक रेस्टोरेंट में मुलाकात कर समय एन्जॉय किया.
सभी स्टार्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसमें उनकी मस्ती देखने लायक है.
सभी स्टार्स ने अच्छा टाइम बिताते के साथ-साथ ढेरों फोटोज भी खींची. इतना ही नहीं मजेदार वीडियो भी बनाए.
यहां सिंपल कौल और करणवीर बोहरा को व्हाइट में ट्विन करते देखा गया. फैंस शरारत स्टार्स को साथ देख बेहद खुश हैं.
ध्रुव और राज के किरदार निभाने वाले करणवीर बोहरा और हर्ष वशिष्ठ ने भी साथ में पोज किया.
शरारत के स्टार्स की इन तस्वीरों को देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं.
इससे पहले साल 2018 में सभी एक्ट्रेस फरीदा जलाल उर्फ शो की नानी के साथ लंच करने साथ आए थे.
ये भी देखें
पत्नी सलमा को सलीम खान ने हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने दिखाई मम्मी-पापा की झलक
'मैं मर जाऊं पर...', डिलीवरी के वक्त दर्द में थीं सुनीता, रो पड़े थे गोविंदा, बोलीं- उन्हें बेटा...
कौन है मृदुल तिवारी? 24 की उम्र में बना डिजिटल स्टार, 19M सब्सक्राइबर्स, कैसे मिला फेम?
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट