6 Aug 2025
PHOTO: Instagram @shru2kill
श्रुति सेठ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने कई पॉपुलर टेलीविजन शोज और फिल्म में काम किया है, लेकिन आज भी लोग उन्हें 'शरारत' की जिया के तौर पर जानते हैं.
PHOTO: Instagram @shru2kill
श्रुति ने प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में अर्जुन रामपाल संग बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने फिल्म और सीन को लेकर बात की है.
PHOTO: Instagram @shru2kill
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति में बोल्ड सीन किया था. ये ऐसा कैरेक्टर है, जिसके लिए मैंने कभी नहीं सोचा था.
PHOTO: Instagram @shru2kill
'फिल्म की एसोसिएट डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने मुझे ये रोल ऑफर किया था. प्रकाश झा इस रोल के लिए ऐसी एक्ट्रेस चाहते हैं, जो बिल्कुल वैसा नहीं दिखती हो, जैसी कैरेक्टर की डिमांड है.'
PHOTO: Screengrab
'जब अलंकृता श्रीवास्तव ने मुझे रोल ऑफर किया, तो मैंने हां कह दिया. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि तुम ये रोल कर सकती हो. मैंने फिल्म में बोल्ड सीन दिया.'
PHOTO: Screengrab
'फिल्म ने बड़े पर्दे पर कमाल दिखाया. मुझे बहुत सारी तारीफें मिलीं. सबकी नजरें मुझ पर थीं. हर किसी ने मुझसे कहा कि हमने सोचा नहीं था कि श्रुति ये रोल प्ले कर सकती है.'
PHOTO: Instagram @shru2kill
'अगर मैं घर पर बैठ कर सोचती कि मुझे ये करना है, वो करना है, तो शायद नहीं कर पाती. ये सब आपकी किस्मत में भी होता है.' एक्ट्रेस के शो की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें 'जिंदगीनामा' में देखा गया था.
PHOTO: Instagram @shru2kill