13 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

पहली पत्नी से तलाक, दूसरी के साथ चल रही खटपट, मेंटली हैरेस हुआ एक्टर का परिवार

गुस्से में हैं शरद

टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा और उनकी पत्नी रिप्सी भाटिया के बीच खटपट चल रही है, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था. 

दोनों ने साल 2014 अप्रैल में शादी रचाई थी, पर शादी के चार साल बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट पैदा होने लगी.

अब इन खबरों पर खुद शरद मल्होत्रा ने रिएक्ट कर सच्चाई से पर्दा हटाया है. 

शरद की टीम ने बताया है कि उनकी और रिप्सी की शादी में कोई दरार नहीं आई है. 

"दोनों ही अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं." सिर्फ इतना ही नहीं, शरद ने यह भी कहा कि जो भी खबरें न्यूज में चल रही हैं, उन्हें मैं बहुत बड़ा नहीं मानता. 

साथ ही शरद और रिप्सी चाहते हैं कि जिस न्यूज पोर्टल ने यह खबर फैलाई है, वह दोनों से माफी मांगे. 

शरद ने यह भी कहा कि दोनों की शादी टूटने वाली खबर बेबुनियाद है. लोग लगातार उन्हें फोन कर रहे हैं, जिससे परिवार परेशान हो चुका है. 

शरद ने कहा कि सिर्फ वह और रिप्सी ही नहीं, कितने लोग उनके पेरेंट्स को भी फोन करके मेंटली हैरेस कर रहे हैं. 

झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ शरद और रिप्सी एक्शन लेंगे, ऐसा एक्टर ने कहा है.