शादी के 4 साल बाद पत्नी से अलग होंगे एक्टर! बोले- मेरे घर में मत घुसिए

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले कुछ समय से टीवी के पॉपुलर एक्टर शरद मल्होत्रा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आई हुई है.

शरद-रिप्सी हो रहे अलग

कहा जा रहा है कि उनकी रिश्ता पत्नी रिप्सी भाटिया संग कुछ खराब चल रहा है. दोनों के बीच काफी खटपट हो रही है.

हालांकि, उस समय भी शरद ने आगे आकर कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है. सभी अफवाहें हैं. पर एक बार फिर से दोनों के अलग होने की बात मार्केट में तेज होने लगी है.

शरद ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

शरद ने पत्नी रिप्सी से अलग होने की बात पर कहा- बहुत आसान है, मेरा घर है, मेरा परिवार है, मेरा स्पेस है. आप लोग मत घुसिए इन सबमें.

"या तो आप मेरे घर में घुसे, तो मैं आपके घर में घुसकर मुझे जो करना है वो करूंगा. फिर चीजें आगे बढ़ेंगी."

"इसलिए न आप मेरे घर में घुसिए, न मैं आपके घर में घुसूंगा. आपको मुझे किसी किरदार में देखना है, आप देखिए, मैं दिखाऊंगा, लेकिन पर्सनल मत होइए."

"एक बेसिक कर्टेसी होती है. पर्सनल लाइफ किसी को पार नहीं करनी चाहिए. अगर कुछ पर्सनल लिख रहे हो तो पहले मेरे से चीजों को क्लियर करो, तब लिखो."

"आपको मेरी पर्सनल लाइफ में घुसने की जरूरत नहीं. यह मेरा पर्सनल स्पेस है. थोड़ी सीमा का ध्यान रखिए."