19 Aug 2025
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
शरद मल्होत्रा TV के मशहूर एक्टर हैं. इन दिनों वो अपने नए वेब शो 'सुर्ख' के प्रमोशन में बिजी हैं.
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
शरद एक मंझे हुए कलाकार हैं, जो कई दफा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वहीं अब उन्होंने अपनी बेटर हाफ को लेकर बड़ी बात कही है.
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कई बार हम अपने ईगो या एटीट्यूड में इतने बिजी हो जाते हैं कि अगर सामने वाला हमें कुछ कहता भी है, तो हम सुनते नहीं हैं.
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
'बेहतर है कि अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ कह रहा है. आपकी भलाई के लिए, आपकी तरक्की के लिए, तो उसे जरूर सुनना चाहिए.'
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
'मैं खुशनसीब हूं कि जो मेरी पत्नी ने उन्होंने मुझे कभी ऐसा कुछ नहीं कहा मेरे काम को. अगर उन्हें लगता है कि कोई कैरेक्टर बहुत दिलचस्प है, तो वो कहती हैं कि वो बहुत अच्छा है.'
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
कई बार वो कहती हैं कि थोड़ा और एक्साइटिंग हो सकता था. या फिर हम कुछ अलग प्ले कर सकते थे. मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा है.
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009
बात करें शरद की पर्सनल लाइफ की, तो उन्होंने 2019 में उन्होंने रिप्सी भाटिया से शादी रचाई है. शादी से पहले शरद कई साल तक दिव्यांका त्रिपाठी संग रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया.
PHOTO: Instagram @sharadmalhotra009