7 July 2025
Credit: Instagram @sharadkelkar
एक्टर शरद केलकर सालों से इंडस्ट्री में हैं. वो कई टीवी शोज और फिल्मों में दिखे हैं. उनका नया शो 'तुम से तुम तक' 7 जुलाई से ऑनएयर हो रहा है.
Credit: Instagram @sharadkelkar
इस शो से एक्टर ने टीवी पर कमबैक किया है. दावा है कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने के लिए मोटी रकम चार्ज की है. उन्हें शो का हाईएस्ट पेड एक्टर बताया गया.
Credit: Instagram @sharadkelkar
फीस को लेकर उड़ी अफवाहों पर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है. IANS से बातचीत में शरद ने कहा- हां, मैंने शो के लिए चार्ज किया है. इसमें गलत क्या है?
Credit: Instagram @sharadkelkar
अगर कोई अच्छा कमा रहा है तो लोगों को खुश होना चाहिए, जलना नहीं चाहिए. ये अचीवमेंट का साइन है. कोई एक्टर टीवी पर लौटता है तो सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी वैल्यू है.
Credit: Instagram @sharadkelkar
कोई आपको बस नोस्टाल्जिया के लिए वापस नहीं बुलाता है. आपको इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि आप कंटेंट में कुछ नयापन लेकर आ रहे हो.
Credit: Instagram @sharadkelkar
शरद ने शो 'तुम से तुम तक' की कहानी को मजेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ये शो उन्हें पहले जनवरी में ऑफर हुआ था. लेकिन तब दूसरे शो की वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
Credit: Instagram @sharadkelkar
फिर मेकर्स ने उन्हें मार्च में दोबारा अप्रोच किया. शो का प्लॉट सुनने के बाद शरद रोमांचित हो गए थे. टीवी शो में अनु और आर्यवर्धन की कहानी दिखाई जाएगी.
Credit: Instagram @sharadkelkar
19 साल की अनु का रोल एक्ट्रेस निहारिका ने प्ले किया है. वहीं शरद ने 46 साल के बिजनेसमैन आर्यवर्धन का किरदार निभाया है. दोनों में उम्र का बड़ा फासला है.
Credit: Instagram @sharadkelkar
कम उम्र की एक्ट्रेस संग शरद का रोमांटिक ट्रैक दिखाने पर शो को ट्रोल भी किया गया. इस कंट्रोवर्सी से शो को जमकर पब्लिसिटी मिली है.
Credit: Instagram @sharadkelkar