जब एक बुझा दीया बना मुसीबत, भंसाली ने 1000 डांसर्स से री-शूट करवाया सीन

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर शरद केलकर ने एक इंटरव्यू में फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. 

शरद केलकर ने सुनाया किस्सा

शरद ने बताया कि राम-लीला फिल्म के एक डांस सीक्वेंस को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दोबारा से शूट करवाया था. इसका कारण एक बुझा हुआ दीया था.

शरद के मुताबिक इस डांस सीक्वेंस में 1000 डांसर्स परफार्म कर रहे थे. एक गलती पकड़ने के बाद भंसाली ने सभी से ये पूरा सीन री-शूट करवाया था.

एक्टर ने बताया कि सेट पर 50 से भी ज्यादा दीये जल रहे थे. अगर एक दीया बुझ भी जाए तो कोई भी फिल्ममेकर हजारों डांसर्स को सीन री-शूट करने को नहीं कहेगा, क्योंकि पूरा शॉट ठीक था. लेकिन भंसाली ने कहा कि 'एक दीया बुझा है उसे जलाओ और फिर से सीन शूट करो.'

शरद केलकर का कहना है कि संजय लीला भंसाली अपने काम को लेकर इतने डेडिकेटेड हैं कि वे सेट पर हर चीज को बड़ी बारीकी से आब्जर्व करते हैं.

एक इंटरव्यू में शरद केलकर ने बताया कि उनके एक फ्रेंड ने उन्हें टीवी शो छोड़कर संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला का ऑडिशन देने को कहा था.

एक्टर ने बताया कि "मैं एक अलग दुनिया से आया था जहां हमारे पास न समय होता है और न ही इतना पैसा होता है."

शरद केलकर बताते हैं, 'मिस्टर भंसाली की दुनिया बिल्कुल अलग और चौंकाने वाली है. वहां काम करने का एक्सपीरियंस कुछ अलग है.'

शरद ने आगे कहा, 'भंसाली को अपने काम से बेहद प्यार है. शूट के दौरान वह किसी भी शॉट से तब तक संतुष्ट नहीं होते जब तक उन्हें जैसा सोचा है वैसा रिजल्ट स्क्रीन पर देखने को न मिले.'