शरद केलकल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्टिंग हो या डबिंग लोग उनके काम से हमेशा इंप्रेस नजर आते हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने स्ट्रगल डेज पर बात की. शरद बताते हैं, '2003-2004 की बात है. मैं मुंबई आया था और हकला कर बात करता था.'
'जब मैंने अपना पहला टीवी शो 'सिंदूर तेरे नाम का' साइन किया, तब मुझे ये दिक्कत थी. मुझे नहीं पता था कि मैं इससे कैसे बाहर निकलूंगा.'
'लाइफ तब और भी मुश्किल हो गई, जब मैंने बेबी प्लानिंग की. टीवी छोड़कर फिल्म करना चाहता था. मेरी पत्नी कीर्ति भी उस समय शो नहीं कर रही थी.'
'ये वो पल था तब हम पैसों के लिए परेशान थे. रेस्टोरेंट जाने से पहले दो बार सोचते थे.' आगे वो बताते हैं, '12 साल पहले मैं बहुत गुस्सेवाला हुआ करता था.'
उन्होंने बताया, 'गुस्से की वजह से मेरे काम पर कभी फर्क नहीं पड़ा, लेकिन पर्सनल पर इसका असर हुआ. एक बार मैंने गुस्से में शीशा तोड़ दिया था. इस वजह से मेरे हाथ में 150 टांके लगे थे.'
'इसके बाद मेरी सर्जरी हुई. मैं हॉस्पिटल में था और देख रहा था कि कैसे कीर्ति बाहर खड़ी होकर बुरी तरह रो रही थी. वो देखकर मैंने डिसाइड किया मैं शांत रहूंगा.'
'उस समय मैंने कीर्ति की आंखों में डर देखा. पर इसके साथ एक उम्मीद भी दिखी. सब ठीक होने की उम्मीद. इस हादसे के बाद लाइफ पूरी बदल गई.'
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने 'आदिपुरुष' में भगवान राम के कैरेक्टर को अपनी आवाज दी है. फिल्म में भगवान राम का रोल प्रभास निभा रहे हैं.