9 APR 2025
Credit: Instagram
शरद केलकर लगभग 8 साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वो जल्द ही तुम से तुम तक शो में 46 साल के बिजनेस टाइकुम का किरदार निभाते दिखेंगे.
शरद पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं, वो बाहूबली फिल्म में प्रभास को हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दे चुके हैं.
ऐसे में उनका छोटे पर्दे पर वापसी करना फैंस को अमेज कर रहा है. शो के ब बारे में बात करते हुए एक्टर ने TOI से कहा कि ऐसे ही किसी प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे.
शरद ने शो में 19 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस फरमाते दिखेंगे. इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं 8 साल बाद टेलीविजन पर वापसी करके बहुत एक्साइटेड हूं.
मैं सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा था, और जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि तुम से तुम तक मेरे लिए एकदम सही चॉइस है. ये नया, अनोखा है.
ये मॉडर्न प्रेम कहानी पारंपरिक पैरामीटर्स को चुनौती देती है और खूबसूरती से साबित करती है कि जब दो दिल सही में जुड़ते हैं, तो उम्र सिर्फ एक संख्या होती है.
मेरा किरदार, आर्यवर्धन, मुश्किल है, फिर भी गहराई से जुड़ा हुआ है- वो सफल है, जमीन से जुड़ा है, और जीवन के बारे में उसकी एक परिपक्व सोच है लेकिन प्यार उसे सबसे ज्यादा अमेज करता है.
शरद ने कहा कि यही बात इस कहानी को इतना खास बनाती है. मैं इस भूमिका को लाइव करने और ऐसे अद्भुत कलाकारों और क्रू के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं.
बता दें, शरद हाल ही में स्काई फोर्स फिल्म में नजर आए थे. वो वेब सीरीज डॉक्टर्स से भी वाहवाही लूट चुके हैं. एक्टर कई बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.