26 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने शादी के लिए छोड़ी इंडस्ट्री, फिर छूटा पति का साथ, इन हालातों में बच्चों संग गुजारी जिंदगी

शांति प्रिया ने सुनाई आपबीती

90s के जमाने में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रहीं शांति प्रिया जल्द ही इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. फिल्मों से 30 साल की दूरी कैसी रही उन्होंने अब बताया है.

शांति प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में की थी. तीन-चार सालों के अंदर उन्होंने 30 से 40 फिल्मों में काम कर लिया था.

24 साल की उम्र में उन्होंने साउथ के एक्टर सिद्धार्थ रे शादी की और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

शांति कहती हैं कि वो अपनी शादी को 1000 प्रतिशत देना चाहती थीं. उन्हें इंडस्ट्री में काम करने की कोई मनाही नहीं थी, लेकिन वो समय पति के साथ बिताना चाहती थीं.

शांति और सिद्धार्थ ने साल 1992 में शादी की थी. 2004 में एक्टर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. ये वो समय था जब शांति प्रिया एकदम टूट गई थीं.

शांति बताती हैं कि उस समय उनके पास दो बच्चे थे. उनका बड़ा बेटा 10 और छोटा बेटा 4 साल का था. पति की मौत के सदमे से उभरने में एक्ट्रेस को 2-3 साल लगे थे.

शांति कहती हैं कि वो जब भी अपने बच्चों को देखती थीं उन्हें दुख होता था. वो सोचती थीं कि उनके बच्चे अपने एक पेरेंट को खोना और दूसरे को डिप्रेशन में देखना डिजर्व नहीं करते हैं.

तब उन्होंने खुद को संभाला और सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चों की परवरिश की. वो बताती हैं कि शादी के बाद भी उन्होंने पति के घर को नहीं छोड़ा था. 

शांति आज भी अपने ससुराल में रहती हैं. उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. अब 30 साल बाद वो इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं.