अक्षय पर एक्ट्रेस का बड़ा आरोप, फिल्म के सेट पर किया बॉडी शेम, रंगत पर किया कमेंट

फोटोज- इंस्टाग्राम

16 जुलाई 2023

अक्षय कुमार की संग फिल्म 'सौगंध' में नजर आईं एक्ट्रेस शांति प्रिया इन दिनों चर्चा में हैं. शांति ने एक्टर पर बड़ा आरोप लगा दिया है.

 अक्षय पर एक्ट्रेस का आरोप

एक इंटरव्यू में शांति प्रिया ने कहा कि अक्षय ने फिल्म 'इक्के पे इक्का' की शूटिंग के दौरान उन्हें बॉडी शेम करते हुए उनकी रंगत पर कमेंट किया था.

शांति प्रिया ने कहा, 'अक्षय के साथ इक्के पे इक्का के क्लाइमैक्स की शूटिंग मैं कर रही थी. हम मिल में शूट कर रहे थे. मैंने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, क्योंकि मेरा किरदार ग्लैमरस था.'

'मैंने फिट शॉर्ट ड्रेस और स्किन टोन स्टॉकिंग पहनी थी और मेरे घुटने थोड़े डार्क थे. तो उन्होंने... वो बहुत मस्ती करते हैं. ये अलग बात है. आप मस्ती करो, लेकिन 100 लोगों के सामने आप कुछ भी नहीं कह सकते हैं.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अक्षय ने मुझसे कहा- शांति तुम्हारे घुटने में चोट लगी है? और तब मैं अपना पैर चेक कर रही थी. फिर उन्होंने कहा- देखो इनके पैर कितने डार्क हैं और सभी हंसने लगे.'

शांति प्रिया ने 90s के टाइम में बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा कुछ नहीं होता था. साउथ में अच्छी 'हट्टी कट्टी' लड़कियों को तवज्जो दी जाती थी. पतली लड़कियों की तलाश में लोग बॉम्बे आते थे.

इससे पहले शांति प्रिया ने अक्षय कुमार पर उनका साथ ना देने का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, वो अक्षय से फिल्म 'हॉलिडे' के सेट पर मिली थीं. इस दौरान उनके बीच अच्छी बातचीत नहीं हुई.

एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उन्होंने अक्षय से फिल्मों में कमबैक पर बात की तो एक्टर ने उन्हें कहा था कि इंडस्ट्री में शादी के बाद महिलाओं को वैसे ट्रीटमेंट नहीं मिलता. इसके बाद अक्षय ने शांति से बात करना बंद कर दिया था.

शांति प्रिया ने फिल्मों में काम के लिए अक्षय कुमार से मदद भी मांगी थी, लेकिन एक्टर ने उनके किसी मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दिया. शांति का कहना है कि इससे उन्हें दुख पहुंचा था.