कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस ने की मौत के बाद मां का ख्याल रखने की तैयारी, उठाया ये कदम

3 अप्रैल 2024

क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters

हॉलीवुड के फेमस शो 'बेवर्ली हिल्स' और '90210' में नजर आईं एक्ट्रेस Shannen Doherty ने खुलासा किया है कि वो अपनी मौत के बाद मां के लिए आराम से रहने का इंतजाम कर रही हैं.

कैंसर से पीड़ित हुई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने अपनी पॉडकास्ट Let’s Be Clear के नए एपिसोड में कहा, 'मेरी मां मेरी प्राथमिकता है. मुझे पता है कि अगर मैं उनसे पहले मर जाऊंगी तो उनके लिए ये बहुत मुश्किल होगा.'

शैनन ने कहा, 'क्योंकि ये उनकी लिए बहुत मुश्किल होगा इसलिए मैं चाहती हूं कि बाकी चीजें उनके लिए आसान हों. मैं नहीं चाहती कि उन्हें बहुत सारी चीजों से जूझना पड़े.'

52 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने सामान को बेचना और डोनेट करना शुरू कर दिया है. इसके पीछे उनके सोच ये है कि अगर उन्हें कुछ हो क्या तो उनकी मां ये सब कैसी संभालेंगी.

हाल ही में Shannen Doherty ने अपना Tennessee स्थित घर खाली कर उसे छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि ऐसा करना उनके लिए बेहद इमोशनल था.

एक्ट्रेस के लिए उस घर को खाली करना अपने और अपनी मां के लिए घर बनाने के सपने को छोड़ देना था. ऐसे में वो अपना सामान बांधते हुए खूब रोईं भी.

शैनन ने कहा कि वो अपनी मां के साथ वेकेशन पर जाएंगी. साथ ही वो छोड़ दिए गए और चोटिल घोड़ों के लिए रहने की जगह बनाने जा रही हैं ताकि वो उनकी मदद कर सकें.