सालों तक नहीं मिला काम, झेले कई उतार-चढ़ाव, इमोशनल हुई कपूर खानदान की लाडली

9 July 2025

Credit: Instagram @shanayakapoor02

संजय और महीप कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का नाम है 'आंखों की गुस्ताखियां'. इसमें शनाया, विक्रांत मैसी संग नजर आने वाली हैं.

शनाया का छलका दर्द

Credit: Instagram @shanayakapoor02

इस फिल्म से पहले शनाया, करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन वो बंद बस्ते में चली गई. फिल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं हो पाई. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02

काफी साल शनाया, अच्छे रोल्स मिलने की आस में बैठी रहीं. डांसिंस, एक्टिंग स्किल्स और फिटनेस पर इन्होंने खूब ध्यान दिया. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02

इसके बाद शनाया को 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म ऑफर हुई. जब शनाया के पास काम नहीं था तो एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा आया, जब वो डिप्रेस होने लगीं. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02

इसके बारे में बॉलीवुड बबल को बताते हुए शनाया ने कहा- मेरा दिल टूटने लगा था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह की फीलिंग मैं कभी फील कर सकूंगी. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02

फिल्म मेरा पहला प्यार है. और इसी में मुझे सक्सेस नहीं मिली तो मेरा दिल टूट गया था. मैंने बहुत कुछ सहा है. पर जो कुछ भी सहा, उसके लिए मैं खुश हूं.

Credit: Instagram @shanayakapoor02

हां, मैं एक सर्टेन परिवार से आती हूं. और पूरे समय में मैंने ये अहसास किया है कि मुझे चीजें फिर भी बहुत आसानी से मिली हैं. मुझे इस इंडस्ट्री में अपनी जगह कमानी होगी. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02

मैं ये अपनी मेहनत, सच्चाई और च्वॉइसेस से कमाऊंगी. जब मैं इस फेज से गुजर रही थी तो मुझे पता है कि मैं कितनी बार रोई हूं. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02

वो सारे इमोशन्स मैंने एक बोतल में भरकर रखे हुए हैं और मैं इन्हें पर्दे पर किसी किरदार को निभाकर जरूर दिखाऊंगी. 

Credit: Instagram @shanayakapoor02