संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
अपने शानदार फैशन सेंस की वजह से वह फिल्मों में आने से पहले ही पॉपुलर हो गई हैं.
शनाया कपूर FDCI एक्स लैक्मे फैशन वीक में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन डिफ्यूज के लिए शो-स्टॉपर बनीं.
हाई स्लिट वाली ब्राइट पर्पल-पिंक शिमरी बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में शनाया काफी खूबसूरत लग रही थीं.
इस दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी भी रैंप पर उनका साथ देते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, फैन्स को उनका रैंप पर वॉक करने का स्टाइल खास पसंद नहीं आया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शनाया की वॉकिंग को ‘डक वॉकिंग’करार दिया है.
नेटिजन्स ने इसके लिए उन्हें प्रोफेशनल्स तक से ट्रेनिंग लेने की सलाह दे डाली है.