टॉपलेस हुईं शनाया, पहनी उल्टी जैकेट, यूजर बोले- साइड में रख देती
शनाया कपूर अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले ही फैंस की फेवरेट बन गई हैं.
शनाया का सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट फैंस को काफी पसंद आता है.
शनाया ने अब अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शनाया नए फोटोशूट में टॉपलेस नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का टॉपलेस फोटोशूट वाकई में किलर है.
तस्वीरों में शनाया उल्टी जैकेट पहने हुए दिख रही हैं. उल्टी जैकेट संग उन्होंने किलर पोज दिए हैं.
उल्टी जैकेट और डेनिम में शनाया का लुक अल्ट्रा ग्लैम है.
शनाया ने अपने लुक को ग्लोइंग न्यूड मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है.
शनाया के लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफें कर रहे हैं.