डेब्यू से पहले मिला फेम, यूजर्स ने किया क्रिटिसाइज, एक्ट्रेस बोली- फर्क नहीं पड़ता

30 June 2025

Credit: Shanaya Kapoor

संजय कपूर और महीप कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. विक्रांत मैसी संग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आने वाली हैं. 

शनाया ने कही ये बात

पर डेब्यू से पहले ही शनाया फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रही हैं. फेम की वजह से शनाया को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. 

सिर्फ इतना ही नहीं, कई यजूर्स ने क्रिटिसाइज भी इन्हें खूब किया है. अपनी जर्नी के बारे में बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में शनाया ने कहा- मैंने ट्रोलिंग को हमेशा पॉजिटिवली लिया. 

मेरी जर्नी कुछ भी अबतक रही हो, उसने मुझे सिखाया बहुत है. फेमस होने का प्रेशर मैंने कभी महसूस नहीं किया, क्योंकि फेम के साथ ट्रोलिंग और निगेटिव कॉमेंट्स भी आते हैं. 

पर हर चीज से मैंने सीखा और उसको पॉजिटिवली लेने की कोशिश की. आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने पेरेंट्स की बदौलत हूं. उन्होंने मुझे अच्छी तरह पाला है.

मैं जितनी आत्मविश्वास से आज के समय में भरी हुई हूं, मैं समझती हूं कि मैं खुद भी ऐसी ही परवरिश चाहती थी, जहां मेरे अंदर कॉन्फिडेंस रहे. 

बता दें कि शनाया साल 2023 में करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'बेधड़क' से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन वो मूवी बंद बस्ते में चली गई.