Oops मोमेंट होते-होते बचा, बीच इवेंट में टूटा शनाया कपूर का ब्लाउज स्ट्रैप, Video

2 July 2025

Credit: Social Media

कपूर खानदान की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. शनाया जल्द ही फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में दिखाई देंगी. 

शनाया का ऊप्स मोमेंट

डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शनाया खूबसूरत नेट की साड़ी पहने दिखाई दीं. साड़ी संग शनाया ने लेमन येलो कलर का कॉर्सेट ब्लाउज टीमअप किया. 

शनाया का कॉर्सेट ब्लाउज क्रिस्टल के मोतियों से बने स्ट्रैप पर टिका था. मगर बीच इवेंट में शनाया ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

इवेंट के बीच ही शनाया के ब्लाउज का स्ट्रैप टूट गया. मगर शनाया ने बहुत ही ग्रेसफुली अपने ब्लाउज को संभाला. उन्होंने किसी को अंदाजा भी नहीं होने दिया कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं.

ब्लाउज का स्ट्रैप टूटने पर शनाया मुस्कुराते हुए स्टेज से उतरकर चली गईं. शनाया की समझदारी के फैंस मुरीद हो गए हैं.

फैंस शनाया के वायरल वीडियो पर उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शनाया कपूर की इज्जत बढ़ गई. दूसरे ने लिखा- शनाया गॉर्जियस लग रही हैं. 

हालांकि, शनाया के ऊप्स मोमेंट को कैप्चर करने पर फैंस पैपराजी को लताड़ भी लगा रहे हैं.

बता दें कि शनाया की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें शनाया एक्टर विक्रांत मैसी संग रोमांस करती दिखेंगी. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.