शनाया कपूर जल्द ही फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
Credit shanayakapoor02 instagramहालांकि, डेब्यू से पहले ही शनाया की पहचान एक फैशन डीवा के तौर पर बन गई है.
Credit shanayakapoor02 instagramशनाया अपने दोस्तों के साथ मस्ती की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
शनाया हाल ही में अपनी दोस्त के बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक हुईं.
बर्थडे सेलिब्रेशन में शनाया कपूर बिकिनी में नजर आ रही हैं.
शनाया कुछ तस्वीरों में दोस्तों संग मस्ती करती हुईं भी नजर आ रही हैं.
शनाया ने स्वीमिंग पूल में भी एन्जॉय करते हुए तस्वीर शेयर की है.
वायरल तस्वीरों पर फैंस इन फोटोज पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
शनाया के साथ डेब्यू फिल्म से लक्ष्य और गुरफतेह सिंह पीरजादा भी डेब्यू कर रहे हैं.