3 July 2025
Credit: Shanaya Kapoor
इंतजार खत्म हुआ कपूर खानदान की लाडली बेटी शनाया कपूर 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं.
'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें फैन्स शनाया की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच उन्हें रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी का भी सपोर्ट मिला है.
करण ने इंस्टाग्राम पोस्ट में शनाया की तारीफ करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया है. उन्होंने अपनी कविता के जरिए उनके और शनाया के रिश्ते को हवा दे दी है.
Credit: Karan Kothari
शनाया किस फैमिली से हैं और क्या करती हैं, ये सभी जानते हैं. पर शायद ही कोई होगा, जिसे करण कोठारी के बारे में पता होगा. फिर देर कैसी. जानते हैं कि एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण मुंबई के रहने वाले हैं. शनाया और करण एक ही कॉलेज से पढ़े हुए हैं. वहीं दोनों की मुलाकात हुई जल्द ही दोनों का रिश्ता दोस्ती में बदला और ये एक-दूसरे के करीब आ गए.
Credit: Karan Kothari
करण, बिजनेसमैन अविनाश कोठारी के बेटे हैं. वो कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक हैं. ये एक लग्जूरियस ज्वैलरी ब्रांड है. शनाया, करण के गोल्ड ब्रांड के लिए फोटोशूट भी करा चुकी हैं.
करण अपने फैमिली बिजनेस को नया आयाम दे रहे हैं. उन्होंने इंडिया से लेकर लॉस एंजिल्स तक अपने बिजनेस को फैलाया है. यही नहीं, उन्होंने Kaeya संग भी पार्टनशिप की है.
Kaeya देश में वंचित और अलग-अलग समुदायों की मदद करता है. शनाया और करण को कोई जगहों पर साथ में स्पॉट किया गया है. लेकिन अब तक दोनों ने रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है.
डेब्यू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शनाया ने कहा था कि उन्हें प्यार वाली फीलिंग से प्यार है. वो उन लोगों में से नहीं हैं, जो किसी भी रिश्ते से जल्दी मूव ऑन कर जाते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्यार सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हो सकता है.