संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.
हालांकि फिल्मों में आने से पहले ही शनाया सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रही हैं.
शनाया को डांस करना बेहद पसंद है.
Pic credit: shanayakapoor02 instagramवह अक्सर बैली डांस वीडियोज से फैन्स को चौंकाती नजर आती हैं.
इसी कड़ी में उनका लेटेस्ट डांस वीडियो भी इंटरनेट पर आते ही छा गया है.
वीडियो में वह अपने को-स्टार गुरफतेह पीरजादा के साथ द पंजाबन सॉन्ग पर थिरकते नजर आर रही हैं.
गुरफतेह संग शनाया की ट्यूनिंग देखते ही बनती है साथ ही दोनों की एनर्जी दिल जीतने वाली है.
शनाया कपूर ने कैप्शन में लिखा है,'मेरे फेवरेट डांस पार्टनर गुरफतेह पीरजादा के साथ मेरा फेवरेट गाना नच पंजाबन.'