एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram23 साल की शनाया कपूर सुपर ग्लैमरस हैं. अब उन्होंने बिकिनी में अपनी सेंशुअस तस्वीरें शेयर की हैं.
शनाया इन दिनों वेकेशन पर हैं और जमकर अपना टाइम एन्जॉय कर रही हैं. वेकेशन से अपनी किलर तस्वीरें शेयर करके वो फैंस को ट्रीट भी दे रही हैं.
शनाया नई तस्वीरों में ऑरेंज बिकिनी में दिखाई दीं. शनाया ने बिकिनी में सेंशुअस पोज दिए हैं.
एक वीडियो में वो ब्लू बिकिनी पहने पूल में चिल करती दिख रही हैं. नो मेकअप लुक और ओपन हेयर में शनाया का लुक सुपर इलेक्ट्रिफाइंग है.
एक्ट्रेस की अदाएं, उनके पोज और चार्म पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
शनाया की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने भी उनकी तस्वीरों पर खास कमेंट कर प्यार लुटाया है. सुहाना ने लिखा- Wow bikini bod 😘💘❤️😍😍😍.
वहीं, एक यूजर ने लिखा- पहले से बहुत गर्मी है और टेम्प्रेचर मत बढ़ाओ. कोई शनाया को गॉर्जियस बता रहा है तो कोई फायर कह रहा है.
शनाया कपूर का बिकिनी में सिजलिंग अवतार आपको कैसा लगा?